मीना सभा |
प्रत्येक शनिवार को होने वाली मीना सभा मे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा, वाद-विवाद, चित्रकला, गीत, कहानी और सृजनात्मक लेखन के माध्यम से विचार-विमर्श और मन्थन किया जाता है । मुख्य कार्य इस प्रकार है -
1. बालिका शिक्षा के महत्व पर चर्चा ।
2. समाज में फैली कुरीतियों पर चर्चा और इन्हें रोकने के उपाय करना ।
3. किशोरावस्था सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा ।
4. स्वस्थ, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना ।
5. विद्यालय छोड़ चुकी बालिकाओं को प्रेरित करके पुनः विद्यालय में नामांकन कराना ।
6. बालिकाओं की शिक्षा में रुचि न लेने वाले अभिभावकों को समझाना ।
7. महिला एवं बाल अधिकारों पर चर्चा करना ।
8. विद्यालय में बाल अखबार का प्रकाशन ।
9. बालिकाओं की समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर प्रयास करना ।
10. बच्चों की सुरक्षा के लिए चलायी जा रही हेल्पलाइनों की जानकारी सभी तक पहुँचाना ।
11. माहवारी के प्रति बालिकाओं में व्याप्त भय और भ्रान्ति को दूर करके उनकी सहायता करना ।
नवीनतम शासनादेश पत्रांक-GE-84/ मीना मंच/बांल संसद / 2195/2023-24 दिनांक 23-05-2023 के अनुसार -
प्रमुख गतिविधियां-
उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा केजीबीवी में मीना मंच का पुनर्गठन बालिकाओं में नेतृत्व तथा अभिव्यक्ति की क्षमता संवर्द्धन करने तथा विभिन्न कौशलों को विकसित करने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच गठित किये गये हैं। मीना मंचों को सक्रिय बनाते हुये बालिकाओ की प्रारम्मिक शिक्षा पूरी करनें तथा उनके सशक्तिकरण के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा केजीबीवी में मीना मंचों का पुनर्गठन किया जाना है।
Aaj meena manch ka gathan kiya gaya
जवाब देंहटाएं