मीना मंच विद्यालयों में गठित छात्र-छात्राओं का समूह है | पहले 'मीना मंच' का प्रावधान उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गान्धी बालिका आवासीय विद्यालयों में किया गया था | वर्ष 2019 से प्राथमिक विद्यालयों में भी 'मीना मंच का गठन किया गया है | । यह समूह समाज में फैले अन्धविश्वास और कुरीतियों का विरोध करता है और उन्हें दूर करने का प्रयास करता है | 'मीना मंच' बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध है | विद्यालयों में मीना मंच का संचालन 'मीना मंच' सुगमकर्ता द्वारा किया जाता है | मीना मंच के संचालन में सुगमकर्ता द्वारा 'पॉवर एन्जिल' और मीना मंच कार्यकारिणी समिति तथा अन्य समितियों की सहायता ली जाती है |